पंजाब के इस जिले के लिए अच्छी खबर, जल्द पूरी होंगी ये 2 मांगें

Edited By Urmila,Updated: 17 Mar, 2023 02:00 PM

good news for this district of punjab

पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री व होशियारपुर से सांसद सोम प्रकाश ने बताया।

होशियारपुर : पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री व होशियारपुर से सांसद सोम प्रकाश ने बताया है कि उनके प्रयासों से दो बहुत ही महत्वपूर्ण नए रेलवे लिंक जिला होशियारपर को प्राप्त होने जा रहे हैं। जिसमें एक तलवाड़ा-मुकेरियां रेलवे लिंक हैं जिस के लिए केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी दी जा चुकी है तथा 411 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजैक्ट पर टैंडर पास हो कर काम शुरू हो चुका है तथा दूसरा सबसे महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट होशियारपुर निवासियों द्वारा बहुत लंबे समय से मांग की जा रही थी कि होशियारपुर के रेलवे स्टेशन को जालंधर के अतिरिक्त किसी अन्य स्टेशन से जोड़ा जाए, ताकि वाया होशियारपुर कुछ रेलें चलाई जा सके, को भी मंजूरी मिल गई है। 

भारत सरकार ने गत 28 फरवरी को फैसला किया है कि टांडा से होशियारपुर रेलवे लिंक बनाया जाएगा। इस 33.76 किलोमीटर रेलवे लिंक के लिए फाइनल सर्वे के लिए 84.40 लाख मंजूर किए गए हैं। सर्वे के बाद नई लाईने बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। जिससे होशियारपुर रेलवे के राष्ट्रीय मान चित्र पर उबर सकेगा। ऐसे में जम्मू से पंजाब की तरफ आने वाली कुछ ट्रेनें बाया होशियारपुर होकर अगले गन्तव्य के लिए रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जो रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क रेलवे विभाग के अधीन आती है उसका भी आर.सी.सी से पूर्ण निर्माण किया गया है। होशियारपुर रेलवे स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए भी मंजूरी दे दी है। जिसमें फ्रंट पोर्च को नया बनाना, लाइटें, नया वेटिंग हॉल, नया प्लेटफार्म, नए बैंच तथा नया टायलैट ब्लॉक व ओरव्रिज आदि शामिल होंगें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Punjab Kings

191/5

20.0

Kolkata Knight Riders

140/7

15.5

Kolkata Knight Riders need 52 runs to win from 4.1 overs

RR 9.55
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!