5 घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बचाई बच्ची की जान, जैनरेटर में फंस गया था सिर

Edited By Vatika,Updated: 10 Jul, 2020 12:48 PM

good news brought about lovepreet who was a victim of a heart shaking accident

ज़िले के गांव लहरागागा में मंगलवार को जैनरेटर की चपेट में आकर दिल कंपा देने वाले हादसे का शिकार हुई 10 वर्षीय बच्ची लवप्रीत कौर अब

चंडीगढ़/संगरूर: ज़िले के गांव लहरागागा में मंगलवार को जैनरेटर की चपेट में आकर दिल कंपा देने वाले हादसे का शिकार हुई 10 वर्षीय बच्ची लवप्रीत कौर अब खतरे से बाहर है। बुधवार सुबह पी.जी.आई. चंडीगढ़ के डाक्टरों की टीम ने करीब 5 घंटे ऑपरेशन करके उसकी जान बचार्इ।
PunjabKesari
लवप्रीत के सिर का आपरेशन किया गया। बालों सहित सिर और कान की सारी चमड़ी पूरी तरह उतर जाने के कारण डाक्टरों को ऑपरेशन करने में बेहद जोखिम उठाना पड़ा लेकिन अच्छी बात यह है कि लवप्रीत अब खतरे से बाहर है। परिजनों के मुताबिक 2 दिन बाद उसके सिर की पट्टियां खोलीं जाएंगी। अगर ज़ख़्म भरा होगा तो सिर से मुंह के कुछ हिस्से तक प्लास्टिक सर्ज़री की जाएगी। लवप्रीत के पिता सुखविन्दर सिंह ने बताया कि अब उनकी बच्ची खतरे से बाहर है। डाक्टरों का कहना है कि हादसे में सिर की चमड़ी पूरी तरह उतर जाने के कारण ज़ख्म भरने में समय लग सकता है।

PunjabKesari

बच्ची के पिता बोले ईश्वर ने बचाई बेटी की जान
पिता सुखविन्दर सिंह ने बताया कि उसकी 2 बेटियां हैं। लवप्रीत कौर उनकी बड़ी बेटी है। वह सरकारी स्कूल में पढ़ती थी, जिसको कुछ समय पहले ही निजी स्कूल में दाख़िल करवाया गया था। पिता ने कहा कि जिस तरह का हादसा उनकी बेटी के साथ हुआ है, इसमें ईश्वर ने उनकी बेटी की जान बचाई है। 

PunjabKesari

इस तरह हुआ था हादसा
मंगलवार शाम घर के बाहर खेल रही लवप्रीत कौर का दुपट्टा पीटर रेहड़े पर बनाए जैनरेटर की बैल्ट में फंस गई। दुपट्टा निकालने के लिए वह झुकी तो लम्बे बाल जनरेटर की बैल्ट के साथ इंजन में फंस गए और बच्ची घूम गई। कुछ सैकेंड में उसके सिर से बालों सहित चमड़ी कानों तक उखड गई और सिर से अलग हो गई। खेतों में से समान उठाने के लिए बनाया गया जुगाड़ू रेहड़ा पड़ोसियों ने प्लाट में खड़ा किया था। जिसे जैनरेटर के तौर पर बिजली स्पलाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!