Golden Temple के पास हुई घटना के बाद Police का बड़ा Action

Edited By Vatika,Updated: 22 Nov, 2024 09:10 AM

golden temple heritage street incident

सैलानियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है,

अमृतसर: हैरीटेज स्ट्रीट में हुए बवाल के बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें करन, जसकरण वीर सिंह व जश्नप्रीत सिंह शामिल हैं।

थाना कोतवाली की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए रिमांड पर लिया है। ए.सी.पी. सेंट्रल जसपाल सिंह ने बताया कि गुरिंदर सिंह निवासी गांव झगड़ा मुकंदपुर अपने परिवार के साथ श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए आया था। जब वह वापस जाने लगा तो उसने देखा कि हैरीटेज स्ट्रीट में कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे, जिन्हें देखकर गुरिंदर सिंह ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, मगर युवकों ने उसी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।

यहां यह बताने योग्य है कि हैरीटेज स्ट्रीट थाना कोतवाली के ठीक बाहर है, जहां 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है, बावजूद इसके 3 युवकों ने एक यात्री को बुरी तरह पीटा, बेशक पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, मगर विडंबना यह है कि थाना कोतवाली का यह क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्रों में है। इस इलाके में पुलिस को देश- विदेश से आने वाले सैलानियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है, मगर यह क्षेत्र पिछले कुछ समय से कई बार सुर्खियों में आ चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!