Edited By Vatika,Updated: 18 Feb, 2023 04:10 PM

जग्गू भगवानपुरिया के करीबी साथी विशाल वर्मा को गिरफ्तार किया है।
रूपनगर: पंजाब में रूपनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी साथी विशाल वर्मा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि रूपनगर पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी विशाल वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 20 कारतूस और एक मैग्जीन के साथ नौ पिस्तौल बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि विशाल हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी के रैकेट का संचालन कर रहा था।
यादव ने बताया कि अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार के नेटवकर् में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जाएगी।