Edited By Kamini,Updated: 22 Nov, 2024 01:20 PM
कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 5 आरोपियों को बस्ती शेख चौक के पास काबू किया है। इस दौरान इनके कब्जे से एक 4 दिन का नवजात (लड़का) भी बरामद हुआ है।
पुलिस कमिश्नर स्पवन शर्मा ने बताया कि जांच दौरान सामने आया है कि आरोपी नवजात को 7 लाख रुपए में सौदा करने जा रहे था। आरोपियों की पहचान कुलविंदर कौर निवासी न्यू शिव नगर, उसका पति सुखविंदर सिंह, परमजीत कौर निवासी बाघा पुराना, उसका पति परमजीत सिंह सोनू और मनप्रीत कौर निवासी गांव कमरावा कपूरथला, वर्तमान निवासी भुलत्थ के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ थाना-5 में बीएनएस की धारा 143(4) 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में शामिल लाडी, बब्बू दोने निवासी श्री मुक्तसर साहिब की तलाश जारी है। वहीं पकड़े गए उक्त आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 3 दिन का रिमांड ले लिया है। बरामद किए नवजात बच्चे को डाक्टरों से जांच करवाकर मदर हाउस नारी निकेतन की कर्मी गुरिंदर कौर को सौंप दिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा सूचना मिली कि कुलविंदर कौर अपने पति रिंकू के साथ रैकेट से जुड़ी है, वह अपनी गिरोह के साथ 4 दिन के बच्चे को 7 लाख रुपए में बेचने के लिए आई है। इसी बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बच्चे का सौदा होने से पहले ही बस्ती शेख एरिया में आरोपियों को काबू कर लिया। जांच दौरान सामने आया है कि उक्त गैंग पूरे पंजाब में फैला हुआ है और सेशल मीडिया के जरिए ऐसे परिवार की तलाश करता था जिनके कोई बच्चा नहीं है। जांच में पता चला है कि बे-औलाद पति-पत्नी ही इनके ग्राहक होते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके पास बच्चों की लिस्ट सरकारी अस्पताल से आती थी। जिनके परिवार में ज्यादा बच्चे होते थे, उन्हें 1.50 लाख रुपए देकर बच्चे का सौदा कर लेते थे। आरोपियों ने बताया उक्त बरामद नवजाद बच्चा भी परिवार की सहमति से लिया गया है। फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये बच्चा किसका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here