Edited By Tania pathak,Updated: 14 Aug, 2020 03:28 PM

उनको लालच देकर 37.96 लाख रुपए निगल लिए। उनको न ही दोगुना पैसे वापस किये और न ही अधिक ब्याज दिया...
दसूहा (झावर): पैसा दोगुना करने और पैसा पर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर कीमत इनफ्रास्ट्रक्चर एंड डिवैलपरज लि. कंपनी अमृतसर के नाम पर ठगी मारने के संबंध में सतपाल सिंह पुत्र करतार सिंघ, कुलवंत कोर पत्नी दलेर सिंह, परमजीत कोर पत्नी बलविन्दर सिंह निवासी आलमपुर होशियारपुर की तरफ से ऐस्स. ऐस्स. पी. होशियारपुर को लिखित शिकायत की गई थी। जिस में कहा गया कि रवीन्द्र सिंह सिद्धू मैनेजिंग डायरैक्टर कीमत इनफ्रास्ट्रक्चर एंड डिवैलपरज लि. अमृतसर, सुरिन्दर सिंह पुत्र साईं दास निवासी धरमपुर थाना मुकेरिया और मान सिंह पुत्र स्वर्न सिंह निवासी आलमपुर की तरफ से उनको लालच देकर 37.96 लाख रुपए निगल लिए। उनको न ही दोगुना पैसे वापस किये और न ही अधिक ब्याज दिया।
इस संबंधी थाना प्रमुख दसूहा गुरदेव सिंह और जांच अधिकारी एएसआई रछपाल सिंह ने बताया कि इस संबंधी रवीन्द्र सिंह सिद्धू मैनेजिंग डायरैक्टर और सुरिन्दर सिंह पुत्र साईं दास विरुद्ध थाना दसूहा में धारा 420, 120 आई.पी.सी. अधीन केस दर्ज किया गया है। जिनको गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।