Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Dec, 2025 06:43 PM

मानसा जिले में बिशनोई गैंग के गैंगस्टर ने एक बैंक मैनेजर को हथियार खरीदने के लिए 25 लाख रुपए की मांग की व पैसे ने देने पर नतीजे भुगतने की धमकी दी।
मानसा (संदीप मित्तल) : मानसा जिले में बिशनोई गैंग के गैंगस्टर ने एक बैंक मैनेजर को हथियार खरीदने के लिए 25 लाख रुपए की मांग की व पैसे ने देने पर नतीजे भुगतने की धमकी दी।
जानकारी अनुसार दी धमकी के बाद जब बैंक मैनेजर ने कोई जवाब नहीं दिया तो एक सप्ताह बाद उसे दोबारा फोन कर धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे। सरदूलगढ़ की पी.ए.डी.बी. बैंक के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने गांव साधूवाला के एक युवक को काबू किया है, जिसने यह साजिश रची थी। उसने ऐसा क्यों किया, इस बारे में पुलिस मामले की जांच कर रही है। करीब एक सप्ताह पहले पी.ए.डी.बी. बैंक शाखा सरदूलगढ़ के मैनेजर गुरविंदर सिंह को फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर बताकर कहा कि वह काला बोल रहा है और हथियार खरीदने के लिए 25 लाख रुपये चाहिए। बैंक मैनेजर ने इस कॉल को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद सोमवार को फिर से फोन आया और कहा गया कि अगर 25 लाख रुपये नहीं दिए गए तो इसके नतीजे भुगतने होंगे। इसके बाद बैंक मैनेजर ने इस संबंध में सरदूलगढ़ पुलिस को शिकायत दी कि उसे किसी गैंगस्टर द्वारा धमकियां मिल रही हैं।
थाना सरदूलगढ़ के सहायक थानेदार मेवा सिंह ने बताया कि जांच के दौरान बैंक मैनेजर को धमकी देने वाले आरोपी जगपाल सिंह निवासी साधूवाला (मानसा) को गिरफ्तार कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति खेतीबाड़ी और डॉक्टरी का काम करता है। उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ की जाएगी कि उसने इस वारदात को किस मकसद से अंजाम दिया और इसमें उसकी क्या योजना थी।