Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Dec, 2025 09:53 PM

वेरका द्वारा निर्मित डबल टोन दही का सैंपल जांच में फेल हो गया है। यह सैंपल नीलम टी स्टॉल बस स्टैंड से लिया गया था। इसके अलावा बस स्टैंड में स्थित कौशल्या टी स्टॉल से लिया गया टमाटर की चटनी का सैंपल भी जांच में मानको पर खरा नहीं उतरा। दोनों सैंपल सब...
लुधियाना (सहगल): वेरका द्वारा निर्मित डबल टोन दही का सैंपल जांच में फेल हो गया है। यह सैंपल नीलम टी स्टॉल बस स्टैंड से लिया गया था। इसके अलावा बस स्टैंड में स्थित कौशल्या टी स्टॉल से लिया गया टमाटर की चटनी का सैंपल भी जांच में मानको पर खरा नहीं उतरा। दोनों सैंपल सब स्टैंडर्ड करार दिए गए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार ये सैंपल नवंबर माह में लिए गए थे। उन्होंने बताया कि इसी समय अवधि के दौरान लिए गए अन्य सैंपलों में इकोनामी मार्ट मुंडिया कलां से लिया गया देसी घी का सैंपल जांच में अनसेफ पाया गया। मां अन्नपूर्णा वैष्णो ढाबा कंगनवाल से टमाटर की चटनी का सैंपल सब स्टैंडर्ड, लोहारा से लिया गया पनीर का सैंपल अनसेफ और दूध का सैंपल सब स्टैंडर्ड तथा सेख़ो स्वीटस पक्खोवाल रोड से लिया गया मलाई पेड़े का सैंपल अनसेफ पाया गया। इस पर लगा चांदी का वर्क खाने लायक नहीं पाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार खाने-पीने की वस्तुओं की जांच का कार्य आगे भी जारी रहेगा। इसके अलावा दूध और दूध से बने पदार्थो की व्यापक सैंपलिंग का काम शीघ्र भी शुरू कर दिया जाएगा।