Edited By Vatika,Updated: 20 Mar, 2023 01:58 PM

करीब 2 से 3 घंटे तक विजिलेंस अधिकारियों ने कुलदीप वैद से पूछताछ की।
लुधियाना (राज): पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खासमखास माने जाने वाले पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद आज विजिलेंस ब्यूरो के लुधियाना दफ्तर में पेश हुए। दरअसल, आय से अधिक संपत्ति मामले में वैद से करीब 2 से 3 घंटे तक विजिलेंस अधिकारियों ने कुलदीप वैद से पूछताछ की।
क्या है मामला
बता दें कि घर में विजीलैंस की दबिश में जहां प्रापर्टीज का ब्यौरा, सोना एवं नकदी मिली है वहीं भारी मात्रा में विदेशी शराब भी मिली है जिसके बाद एक्साइज विभाग और पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह वैद के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। कुलदीप वैद व उनके बेटे के पास एल-50 एक्साइज लाइसैंस है जिसके तहत वह सिर्फ 24 बोतलें ही अपने घर रख सकते हैं लेकिन उनके घर में जांच दौरान 73 बोतलें विदेशी शराब बरामद हुई थी। उक्त केस थाना डिवीजन नंबर-5 में दर्ज हुआ है।