Edited By Tania pathak,Updated: 18 Apr, 2021 02:02 PM

सिटी थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी के खिलाफ धारा 376 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
रूपनगर (विजय): सिटी थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी के खिलाफ धारा 376 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया कि वह स्थानीय ए.डी.सी. दफ्तर में आऊटसोर्सिंग के आधार पर नौकरी करती है। 2017 में उसकी जान-पहचान उक्त आरोपी के साथ हुई थी जिसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। इस पर उसके घर वाले विवाह के लिए राजी थे।
15 अगस्त 2018 को उसके जन्मदिन पर पवित्र सिंह पार्टी के लिए उसे एक होटल में ले गया और विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। आखरी बार सितम्बर 2020 में पवित्र ने उसको यह कह कर अपने घर बुलाया कि वह उसको अपने परिवार से मिलवाना चाहता है परंतु जब वह उसके घर गई तो वहां कोई नहीं था। वहां भी उक्त आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब विवाह करवाने से मना कर रहा है।
मामले की जांच अधिकारी हरविन्दर कौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पवित्र सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी गांव रैलों कलां रूपनगर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।