आदमपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट अब सप्ताह में 4 दिन, समय भी बदला

Edited By Vatika,Updated: 14 Dec, 2020 05:28 PM

flight from adampur to mumbai is now 4 days a week

स्पाइसजेट ने जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से मायानगरी मुंबई आने -जाने के वाली फ्लाइट के दिन और समय में बदलाव किया है

जालंधर (सलवान): स्पाइसजेट ने जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से मायानगरी मुंबई आने -जाने के वाली फ्लाइट के दिन और समय में बदलाव किया है । माना जा रहा है कि यह बदलाव बदलते मौसम और यात्रियों की कमी को देखते किया गया है। पिछले दिनों जबरदस्त कोहरे के चलते जालंधर के आदमपुर सिविल एयरपोर्ट पर स्पाईस जेट की फ्लाइट का मुंबई -आदमपुर मुंबई ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। वहीं 22 दिसंबर से 26 मार्च 2021 तक सप्ताह में 4 दिन यह नए शेड्यूल से उड़ान भरेगी। नए विंटर शेड्यूल अनुसार फ्लाइट मुंबई के लिए हफ़्ते में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को जाएगी।

यह रहा फ्लाइट का शेड्यूल
आसमान में सुबह के समय घने कोहरे की चादर देखने को मिल रही है। अब यह फ्लाइट अपने नए समय के मुताबिक  स्पाईस जेट की फ्लाइट नंबर एस.जी. 2402 का मुंबई एयरपोर्ट से आदमपुर एयरपोर्ट चलने का समय सुबह 6 बज कर 40 मिनट पर है, जो आदमपुर एयरपोर्ट सुबह 10 बजे पहुंचेगी। वहीं 20 मिनट आदमपुर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर एस. जी. 2403 सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर जालंधर के आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरकर और दोपहर 1 बज कर 35 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। बता दें कि सर्दियों का शेड्यूल लागू होने के बाद मुंबई आदमपुर की फ्लाइट की समय-सारिणी में तीसरी बार तबदीली की गई है। नया शेड्यूल मार्च 2021 तक रखा गया है। समय और हालात अनुसार इसमें बदलाव भी किया जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!