Edited By Vatika,Updated: 20 Jan, 2021 04:29 PM

नकोदर बस स्टैंड के बाहर बुधवार को दिन दिहाड़े फिल्मी स्टाइल में एक कार का पीछा कर रही
नकोदर (पाली): नकोदर बस स्टैंड के बाहर बुधवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में कार सवार युवकों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। दरअसल, एक कार का पीछा कर रही 3 गाड़ियों में सवार युवक फायरिंग करके कार सवार एक व्यक्ति को काबू करके ले गए। उधर बस स्टैंड के बाहर चली गोली से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी के अनुसार एक स्विफट कार का पीछा कर रही 3 गाड़ियों में सवार व्यक्तियों ने गाड़ी को बस स्टैंड के बाहर रोका और फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद वे कार सवार व्यक्ति को काबू करके साथ ले गए। उक्त तीन गाड़ियों में सवार व्यक्तियों ने घेरा डाल कर उक्त व्यक्ति को काबू करके अपने साथ ले गए। सूत्रों अनुसार कार सवार उक्त व्यक्ति के पास कुछ आपत्तिजनक सामान मिला। उधर लोकल पुलिस का कहना है कि वह इस मामले संबंधित जांच कर रहा है।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-