Edited By Vatika,Updated: 15 May, 2024 03:21 PM

हाईवे पर चलती कार में लगी आग
टांडा उड़मुड़ (वरिंद्र पंडित) : गांव पतियाला (अड्डा चौलांग ) नजदीक दोपहर करीब 2.30 बजे हाईवे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर समय पर सुरक्षित बाहर आ गया।
आगजनी की घटना में गुरदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी रैना कॉलोनी जम्मू की कार और उसमें रखे लैपटॉप समेत करीब 50 हजार रुपए की नकदी व सामान जलकर नष्ट हो गया। थाना सड़क सुरक्षा बल के जसविंदर सिंह टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और नष्ट हुई कार को सड़क से हटाया। कार मालिक गुरदीप सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ से जम्मू जा रहे थे