पिता ने नाबालिक बेटी का कराया जबरन विवाह, पति के रिश्तेदार करते थे दुष्कर्म

Edited By Tania pathak,Updated: 19 Sep, 2020 09:32 AM

father forcibly marries minor daughter husband s relatives used to rape her

बच्ची को बुला कर उसका बयान लिया गया तो पता लगा कि उसका पति, अपने भाई और जीजा समेत बच्ची के साथ जबर-जनाह भी करते रहे है....

लुधियाना (राज): नाबालिक बेटी का जबरदस्ती विवाह करने वाले आरोपी पिता को थाना डाबा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी एक रिश्तेदार महिला को भी काबू किया है। मुलजिम पिता बिट्टू और रिश्तेदार महिला जसविन्दर कौर है। पुलिस ने दोनों आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उनको जेल भेजा गया है परन्तु कोरोना टेस्ट के कारण फिलहाल उनको मैरीटोरियस स्कूल में रखा गया है।

बाकी आरोपी की खोज में पुलिस की छापेमारी चल रही है। एसएचओ  इंस्पेक्टर पवित्र सिंह ने बताया कि बिट्टू अपनी पत्नी से पिछले 5 सालों से अलग रह रहा थी परन्तु उसकी बड़ी बेटी 13 साल की थी, जो बिट्टू के साथ रहती थी। बिट्टू ने अपने रिश्तेदारों की मिलीभगत से उसका जबरन विवाह करवा दिया था। जब बच्ची की मां को इस का पता लगा तो उसने पुलिस को शिकायत दी।

बच्ची को बुला कर उसका बयान लिया गया तो पता लगा कि उसका पति, अपने भाई और जीजा समेत बच्ची के साथ जबर-जनाह भी करते रहे है तो थाना डाबा में पीड़ित की माँ के बयानों पर पिता बिट्टू, पति परमजीत सिंह, पति दे भाई जसविन्दर जस्सी, रवि, सोमा, जसविन्दर कौर, प्रिया, प्रीति और किन्दर ख़िलाफ़ पर्चा दर्ज किया गया था। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!