Edited By Vaneet,Updated: 23 Oct, 2019 10:28 PM

पुलिस ने माझे के मशहूर गैंगस्टर प्रहलाद को चार साथी समेत पकडऩे में सफलता हासिल की,...
फिल्लौर(भाखड़ी): पुलिस ने माझे के मशहूर गैंगस्टर प्रहलाद को चार साथी समेत पकडऩे में सफलता हासिल की, जो जेल में बंद अपने दुश्मन गैंग के खात्मे के लिए उत्तराखंड से तीन नाजायज पिस्तौल, पांच मैगजीन और पांच रौंद खरीद कर ला रहे थे जिनको पुलिस ने बरामद कर लिया है। गैंगस्टर प्रहलाद पर कत्ल, डकैती और लूटपाट के दर्जन से भी ज्यादा केस दर्ज हैं। प्रैस कांफैस में जानकारी देते थाना प्रमुख सुक्खा सिंह ने बताया कि बीती रात 8 बजे वह एस.आई. बख्शीश सिंह और एस.आई. सुरजीत सिंह के साथ सतलुज दरिया के नजदीक हाईटेक नाके पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे कि उसी समय उनकी पुलिस पार्टी ने जांच के लिए एक कार को रोका।
जैसे ही एस.आई. सुरजीत सिंह ने कार में बैठे पांचों व्यक्तियों से पूछताछ करने लगे तो पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ। इस दौरान पुलिस पार्टी ने कार को चारों ओर से घेर लिया और कार में बैठे नौजवानों को बाहर निकाल कर उनकी तलाशी ली। जिस दौरान उनके पास से यू.एस.ए. मेड और तीन पिस्तौल, पांच मैगजीन और पांच 7.65 के कारतूस मिले। पुलिस ने पांचों आरोपियों प्रह्लाद सिंह, हरकीरत सिंह, गगन कपूर, रमिन्दरपाल सिंह और राहुल कुमार सभी निवासी अमृतसर को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध केस दर्ज करआज अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। उक्त व्यक्तियों ने पूछताछ दौरान कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया प्रहलाद सिंह माझे का नामी गैंगस्टर है, जिस पर कत्ल, लूटपाट, डकैती और अगवा जैसे दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।