पुलिस वाले के बेटे की गुंडागर्दी: सड़क पर रास्ता न दिया तो Excise कर्मी का किया कत्ल

Edited By Tania pathak,Updated: 22 Jun, 2021 02:36 PM

excise worker was murdered when he did not give way on the road

रोजाना वारदातों एक सिलसिला जारी है। हर दिन अमृतसर के कई इलाकों में गोलियां चलने के मामले सामने आने...

अमृतसर (सुमित): अमृतसर में रोजाना वारदातों एक सिलसिला जारी है। हर दिन अमृतसर के कई इलाकों में गोलियां चलने के मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है। मिली जानकारी के अनुसार तरनतारन रोड के साथ लगते इलाके कोट मित सिंह में एक एक्साइज विभाग के कर्मी की हत्या का मामला सामने आया है।

PunjabKesari

यह हत्या एक पुलिस वाले के बेटे ने की है। इस हत्या के पीछे का कारण सड़क के ऊपर रास्ता नहीं मिलना कहा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के बेटे ने सड़क पर रास्ता न मिलने के कारण गुस्से में आकर एक्साइज विभाग के अधिकारी को तेजधार हथियार मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं उक्त हमलावरों की तरफ से उसके भाई को भी गंभीर जख्मी किया गया जिसको सिर पर गंभीर चोटें आई है। 

कत्ल की यह वारदात सी.सी.टी.वी. में भी कैद हो गई है। वारदात में जिस पुलिस वाले के बेटे ने यह हमला किया है उसके ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि रास्ते में गाडी निकालने की जगह न देने से मामला शुरू हुआ जिसके बाद कई लोग इक्कठे होकर दो भाईयों पर हमला करने के लिए आ गए। इस दौरान एक भाई की मौत हो गई है जबकि दूसरा अस्पताल में उपचारधीन है। अधिकारी के परिवार का वारदात के बाद रो-रो कर बुरा हाल है और वह इंसाफ की मांग कर रहे है। 

इस बारे में पुलिस का कहना है कि 8 लोगों के ऊपर अपराधिक मामला दर्ज किया गया है। लेकिन ऐसा मामला सामने आने के बाद पुलिस वाले के बेटे की गुंडागर्दी ने सबको हैरान कर दिया है कि कैसे यह बदमाश बन सरेआम लोगों का कत्ल कर रहे हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!