Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Nov, 2023 10:54 PM
छठ पूजा के त्यौहार के बाद भी रेलवे स्टेशन पर बिहार व यूपी की तरफ जाने वाले यात्रियों का रश बरकरार है।
लुधियाना (गौतम) : छठ पूजा के त्यौहार के बाद भी रेलवे स्टेशन पर बिहार व यूपी की तरफ जाने वाले यात्रियों का रश बरकरार है। एक दिन के बाद ही सोमवार को रेलवे स्टेशन पर आम्रपाल, धनबाद एक्सप्रैस व जनसाधारण एक्सप्रैस में सीट लेने के लिए यात्रियों की धक्का मुक्की जारी रही। देर शाम प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर यात्रियों का जनसैलाब लगा हुआ था। सीढ़ियों पर भी लोग बैठ कर ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। जबकि रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म खचाखच भरे हुए थे। परिसर व प्रतीक्षालयों के अलावा यात्रियों का यहां पर भी बैठने का स्थान मिला वह वहीं पर चादर बिछा कर ट्रेन का इंतजार करने में लगे थे। प्लेटफार्म पर आगे पीछे ट्रेनें पहुंचने के कारण एक दम अफरा-तफरी सी मच गई और लोग एक दूसरे को पिछाड़ कर आगे निकलने की होड़ में रहे।
प्लेटफार्म की बिक्री से बढ़ा रश
अधिकारियों का कहना है कि 18 नवम्बर तक विभाग की तरफ से प्लेटफार्मों पर रश घट करने के लिए प्लेटफार्म टिकट बंद की हुई थी। इस दौरान भी कई लोग फिल्लौर, ढंडारी व निकटवर्ती रेलवे स्टेशन का टिकट लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचते रहे। क्योंकि प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए की और इन रेलवे स्टेशनों की टिकट 20 से 40 रुपए है। अधिकारियों के अनुसार सोमवार को भी प्लेटफार्म की बिक्री शुरू होने के कारण रश बढ़ गया। इतवार व सोमवार को मिला कर दो दिनों में 30 हजार से अधिक प्लेटफार्म टिकट बिके। यही हाल ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर भी था।
विंडो पर प्लेटफार्म नहीं, केवल मशीन पर उपलब्ध
रश के चलते विभाग की तरफ से आटोमैटिक टिकट वैडिंग मशीनें लगाई गई है, लेकिन एक मशीन काफी समय से खराब है। अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर विभाग को कई बार शिकायत भी कई गई है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि उन्हें प्लेटफार्म टिकट के लिए पहले लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन मौजूद बाबू प्लेटफार्म टिकट देने से मना कर रहे है और केवल आटोमैटिक टिकट वैंडिग मशीन पर ही प्लेटफार्म टिकट दिए जा रहे है। यात्रियों का इन मशीनों पर यात्रा टिकट नहीं दिए जा रहे है।
शादियों की तैयारी के चलते वापस जा रहे है लोग
लोगों का कहना है कि छठ पूजा के बाद अब हौजरी सीजन भी खास नहीं है। अभी गंगा स्नान के बाद बिहार व यूपी में शादियों की तैयारियां शुरू हो जाएगी। जिसके चलते अधिकतर लोग बेकार बैठने से अच्छा घर जाकर शादी समारोहों की तैयारियां शुरू कर देगें और कई लोग अपना परिवार छोड़ कर वापस आ जाएगें। अब ट्रेनों में रश को लेकर इस बात की भी वजह मानी जा रही है ।