Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Aug, 2025 09:34 PM

पंजाब के अमृतसर जिले के छेहरटा इलाके में मंगलवार को पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम आरोपी को हेरोइन की बरामदगी के लिए लेकर गई थी।
अमृतसर : पंजाब के अमृतसर जिले के छेहरटा इलाके में मंगलवार को पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम आरोपी को हेरोइन की बरामदगी के लिए लेकर गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की और दो मुख्य तस्करों – लक्की और निर्मल – को गिरफ्तार किया। उनका एक तीसरा साथी माणिक अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने विशेष टीमों को सर्च ऑपरेशन पर लगाया है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी लक्की ने कबूल किया कि उसने कुछ हेरोइन अलग से छिपा रखी है। इस पर मंगलवार को पुलिस टीम उसे बरामदगी के लिए लेकर गई। लेकिन मौके पर पहुंचते ही लक्की ने अचानक एएसआई जयबीर की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने आरोपी को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी, लेकिन उसने बार-बार गोलियां चलाकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें आरोपी लक्की को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पंजाब में ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने यह भी बताया कि फरार आरोपी माणिक को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।