Edited By Vatika,Updated: 09 Aug, 2025 12:29 PM

नका कहना है कि जल्द ही असली दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
अजनाला: अजनाला शहर में देर रात उस समय दहशत फैल गई, जब दो नकाबपोश व्यक्तियों ने मेडिकल स्टोर मालिक तरनजीत सिंह की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी। तरनजीत सिंह अपने मेडिकल स्टोर से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब पांच खाली खोखे बरामद कर जांच शुरू कर दी।
मृतक के भाई करमजीत सिंह ने बताया कि लगभग एक साल पहले उन्हें फोन पर धमकी भी मिली थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। उन्होंने मांग की कि इस हत्या के असली दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर परिवार को इंसाफ दिया जाए।
पुलिस अधिकारी हरचंद सिंह ने जानकारी दी कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। उनका कहना है कि जल्द ही असली दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।