Edited By Vatika,Updated: 01 Dec, 2022 05:32 PM

जिसमें गायक ने अपने फैंस के नाम पर एक प्यारा और इमोशनल नोट भी लिखा है।
पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक से प्रसिद्ध अदाकार परमीश वर्मा ने अपनी मेहनत से टैलेंट के दम पर पंजाबी संगीत जगत में खास पहचान बनाई है। वह करीब 12 सालों से इंडस्ट्री में है और अपनी गायकी और एक्टिंग से लाखों फैंस के दिलों पर राज कर रहे है। गत दिवस परमीश वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें गायक ने अपने फैंस के नाम पर एक प्यारा और इमोशनल नोट भी लिखा है।
बता दें कि परमीश वर्मा ने इस तसवीर को पोस्ट करते लिखा, सभी जो मेरे इस सफर में मेरे साथ चलते रहे, जिन्होंने मुझे देखा, सुना, मुझे और मेरे काम को प्यार दिया...मुझे आपका दिल जीतने का मौका देने के लिए शुक्रिया... मुझे उम्मीद हैं कि इतने समय में आपके दिलों में मैंने थोड़ी जगह बनाई है... आपका धन्यावाद मुझ पर यकीन करने के लिए सभी को प्यार आपका-परमीश वर्मा। परमीश वर्मा के फैंस उनकी वायरल हो रही इस पोस्ट पर दिल खोल कर प्यार लूटा रहे है।