शिक्षा विभाग का अजीब रवैया, कर्मचारियों की चुनावी डयूटी को लिया शक के घेरे में!

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Dec, 2025 11:45 PM

election duty of employees in ludhiana under scrutiny

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों में अपनी सेवाएं देने वाले शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पर खुद उनके ही विभाग ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। चुनावी ड्यूटी से लौटने के बाद जब स्टाफ सदस्यों ने अपने मूल विभाग में...

लुधियाना (विक्की) : जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों में अपनी सेवाएं देने वाले शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पर खुद उनके ही विभाग ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। चुनावी ड्यूटी से लौटने के बाद जब स्टाफ सदस्यों ने अपने मूल विभाग में हाजिरी चैक की, तो वहां की स्थिति देखकर उनमें भारी रोष फैल गया।

दरअसल, शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों की 11 तारीख को चुनावी रिहर्सल ड्यूटी लगाई गई थी। चुनाव प्रक्रिया के तहत उन्हें रिहर्सल के लिए 12 तारीख को भी बुलाया गया था। रविवार और सोमवार की छुट्टी के बाद जब मंगलवर को कर्मचारी वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे और उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चेक किया, तो वे हैरान रह गए। 12 तारीख की उनकी हाजरी के कॉलम में 'हाजिरी' की जगह 'प्रश्नचिह्न' (?) लगा दिया गया था।

पता चला है कि विभाग के एक अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को  चुनावी ड्यूटी पर उपस्थित रहने का लिखित प्रमाण (अटेंडेंस शीट) लाने को भी कहा गया। वहीं कर्मियों का तर्क था कि जब सरकार और प्रशासन ही उनकी चुनावी ड्यूटी लगाता है, तो यह प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वे संबंधित विभाग को सूचित करें और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की सूची आधिकारिक तौर पर विभाग को भेजें।

कर्मचारियों का कहना है कि वे ईमानदारी से चुनावी कार्य संपन्न करवाकर आए हैं, लेकिन विभाग उन्हें शक की निगाह से देख रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि किसी कारणवश वे चुनाव केंद्र से अटेंडेंस शीट की कॉपी नहीं ला पाते, तो क्या उन्हें गैर-हाजिर मान लिया जाता? कर्मचारियों ने मांग की है कि चुनाव आयोग और विभाग के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए ताकि कर्मचारियों को अपनी ही उपस्थिति साबित करने के लिए परेशान न होना पड़े। हालांकि अधिकारी ने बाद में  फिर रजिस्टर पर कर्मियों की अटेंडेंस लगा दी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!