Edited By Urmila,Updated: 13 Dec, 2025 01:10 PM

फिरोजपुर मंडल की तरफ से कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन के लिए सुरक्षा को देखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है ताकि किसी भी तरह का कोई अप्रिय हादसा न हो सके ।
लुधियाना (गौतम) : फिरोजपुर मंडल की तरफ से कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन के लिए सुरक्षा को देखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है ताकि किसी भी तरह का कोई अप्रिय हादसा न हो सके । कोहरे के दौरान आगे रास्ता व सिंगनल देखने के लिए रेलवे विभाग की तरफ से इंजनों में फोग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध करवाए गए है, ताकि ड्राइवरों को पूरी सूचना मिल सके और ट्रेन की स्पीड पर काबू रखा जा सके। डिवाइस के साथ ड्राइवरों को सिंगनलों की जानकारी के लिए सिग्नल लोकेशन बुक लेट भी उपलब्ध करवाए गए है । अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट सभी सावधानियों का पालन करते है तथा कोहरे के कारण दृश्यता प्रतिबंधित होने पर अपनी विवेकानुसार सावधानीपूर्वक उस गति से रेलगाड़ी चलाते है, जिससे वह रेलगाड़ी को नियंत्रित कर सके। सुरक्षा से सम्बन्धित सभी रेलकर्मियों को पटाखे भी उपलब्ध कराए गए है ।
पैट्रोलिंग के साथ कर्मियों को उपलब्ध करवाए जा रहे है सुरक्षा उपकरण
सुरक्षा को देखते हुए सिगनल के पहले ट्रैक के उपर लाइम मार्किंग, बिजली के खम्भों के उपर चमकदार सिग्मा बोर्ड, व्यस्त समपार फाटक पर पीले चमकदार संकेत पट्टियां आदि उपाय अपनाए गए है। सिग्नलिंग उपकरणों के लिए विश्वसनीय और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, पटरियों पर रख-रखाव करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए चमकदार जैकेट, सुरक्षात्मक कपड़े, टॉर्च लाइट आदि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के साथ रेलवे ट्रैक पर रात्रि ट्रैक पेट्रोलिंग शुरू की गई है। रात्रि पेट्रोलिंग विभिन्न रेल खंडों पर की जा रही है। कोई भी अनियमितता देखे जाने पर त्वरित कार्रवाई हेतु सम्बन्धित अधिकारी को तुरंत रिपोर्ट करते हैं । पेट्रोलिंग के दौरान दो स्टेशनों के बीच दोनों ओर से दो रेल कर्मी निकलते हैं। रेलवे ट्रैक की जांच करते हुए पेट्रोलिंग कर्मी जी.पी.एस. आधारित उपकरणों आदि से सुसज्जित होकर बीच रास्ते में एक दूसरे के पेट्रोलिंग रजिस्टर पर साइन कराकर रजिस्टर का आदान-प्रदान करते हैं। परिचालन एवं रख-रखाव कर्मचारियों के बीच अधिक जागरूकता और सतर्कता के लिए कोहरे के मौसम के दौरान रात्रि निरीक्षण अधिकारी स्तर और पर्यवेक्षक स्तर पर रोजाना किए जा रहे है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here