Edited By Vaneet,Updated: 19 Jul, 2019 03:18 PM

पठानकोट के गांव गोविन्दसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का बेरहमी के साथ कत्ल किए जाने समाचार प्राप्त हुआ है। ...
पठानकोट(धर्मेंद्र ठाकुर): पठानकोट के गांव गोविन्दसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का बेरहमी के साथ कत्ल किए जाने समाचार प्राप्त हुआ है। घटना सम्बन्धित सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी देते एस.एच.ओ. कानवा ने बताया कि बुजुर्ग की दो लड़कियां जो ब्याही हुई थी, उसके पास ही रहती व एक जमाई भी उनके पास ही रहता था। इनका घर तथा जमीन को लेकर झगड़ा रहता था। उन्होंने बताया कि उनको शक है कि जमीन के चक्कर में उक्त बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया है। इसी शक के आधार पर बुजुर्ग की दोनों लड़कियों और एक जमाई को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।