Edited By Aacharya Kamal Nandlal,Updated: 24 Oct, 2020 10:38 PM

education, punjab
26 अक्टूबर तक अध्यापक करवा सकेंगे आपत्ति दर्ज
लुधियाना, (विक्की) : शिक्षा विभाग द्वारा सैंटर हैड टीचर्स को ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारीयों (बीपीईओज) के तौर पर ओहदा -उन्नत करने के लिए सिनिओरिटी लिस्ट ई -पंजाब पोर्टल और अपलोड की गई है। इस के सम्बन्ध में ज़्यादातर जानकारी देते शिक्षा विभाग के वक्ता ने बताया कि कार्यालय डायरैक्टर शिक्षा विभाग (ए.शि.) द्वारा जारी पत्र अनुसार सैंटर हैड टीचर्स की सिनिओरिटी के आधार पर स्टेट स्तर पर पंजाब सरकार, शिक्षा विभाग शाखा -5 द्वारा जारी नोटीफिकेशन दिनांक 13 -02 -2020 के अंतर्गत पंजाब स्टेट एलिमेंटरी एजूकेशन ग्रुप बी सर्विस रूल्स 2018 की अनुच्छेद 2 अनुसार उक्त रूल्स के रूल नंबर 10 में शब्द ‘रिस्पेक्टिव डिस्ट्रिक्ट’ की जगह शब्द ‘स्टेट’ किया गया है। इस के अंतर्गत ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी की असामी और पदोन्नति के लिए प्रोविजनल सिनिओरिटी लिस्ट तैयार की गई है। इस सिनिओरिटी लिस्ट के सम्बन्ध में आपत्ति होने पर अध्यापक 26 अक्तूबर तक अपनी ई -पंजाब स्टाफ़ लॉग-इन आई.डी पर दर्ज करवाएगे। इस के सम्बन्ध में विभाग द्वारा सिर्फ़ ई -पंजाब स्टाफ़ लॉग-इन आई.डी. पर दर्ज आपत्ति पर ही विचार किया जाएगा।