Edited By Radhika Salwan,Updated: 26 Jul, 2024 03:19 PM

यह जानकारी रेलवे विभाग द्वारा दी गई है।
लुधियाना, (हितेश) : शास्त्री नगर रेलवे क्रॉसिंग के बाद अब मिड्डा चौक रेलवे क्रॉसिंग एक हफते तक बंद रहेगा। यह जानकारी रेलवे विभाग द्वारा दी गई है, जिसके मुताबिक लुधियाना - बद्दोवाल रेलवे सेक्शन को डबल करने का काम चल रहा है।
यह काम पुरा होने में एक हफते का समय लग सकता है, जिसके चलते कोचर मार्केट चौक, जवाहर नगर से मिड्डा चौक रेलवे क्रॉसिंग से माडल टाऊन की तरफ आने-जाने का रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान सहयोग लेने के लिए रेलवे विभाग द्वारा एस डी एम के जरिए जिला प्रशासन व पुलिस को भी सुचित कर दिया गया है। हालांकि रास्ता बंद करने के लिए आर पी एफ व जी आर पी की ड्यूटी भी लगाई गई है।