Edited By Kamini,Updated: 28 Dec, 2024 04:53 PM
मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के लुधियाना कॉन्सर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के लुधियाना कॉन्सर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि Diljit Dosanjh इस समय 31 दिसंबर को लुधियाना में अपने शो के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने भी सिंगर को मंजूरी दे दी है, लेकिन इन सबके बीच कई कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, 2 बार प्रधानमंत्री रह चुके डॉ. मनमोहन सिंह का हाल ही में निधन हो गया, जिसके बाद 27 दिसंबर को होने वाले सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
आपको बता दें कि सरकार की ओर से जारी एक पत्र इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है, ''भारी मन से आपको सूचित किया जाता है कि डॉ. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26.12.2024 को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। इस संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर दिनांक 26.12.2024 से 1.1.2025 (7 दिन) तक राजकीय शोक रखने एवं राष्ट्रीय झंडा आधा झुका (Half mast) रखने का आदेश दिया गया है।''
गृह मंत्रालय के आदेशों पर पंजाब सरकार ने भी 26.12.2024 से दिनांक 1.1.2025 तक दिवंगत व्यक्तित्व के सम्मान को ध्यान में रखते हुए पंजाब राज्य में (7 दिन) शोक घोषित किया गया है। इन दिनों में सरकारी दफ्तरों में कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा, हालांकि, दिलजीत या उनकी टीम की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है। गौरतलब है कि 31 दिसंबर से पहले दिलजीत दोसांझ का 'दिल लुमिनाटी' टूर शो भी गुवाहाटी में था, जो 29 दिसंबर को होने वाला है और 31 दिंसबर लुधियाना में होने जा रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here