जालंधर: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत और पायल रोहतगी की तरफ से पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के किसान आंदोलन के समर्थन करने पर जमकर निंदा की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ दिलजीत दोनों को किनारा कर अपनी बात पर अड़े हुए हैं।
हाल ही में दिलजीत ने कंगना को जवाब देने के बाद अब एक नई वीडियो सांझी की है, जिसमें वह कंगना और पायल की बातें सुन हंस -हंस कर लोटपोट हो रहे हैं। इस वीडियो में दिलजीत की सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है लेकिन वीडियो को सुन आप भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे। दिलजीत वीडियो में कह रहे हैं कि 2-3 ऐसीं हैं कि जिन्हें उनका नाम लिए बिना रोटी नहीं हज़म होती।
वीडियो की कैप्शन में दिलजीत लिखते हैं, "एक फनी बात शेयर करनी थी... मित्रां दा नाम बल्ड प्रेशर की गोली जैसा एक बारी लग जाए... फिर कहां हटता। तुम्हारा नहीं कसूर।"
शादी करके विदेश जाने के सपने देखने वाली लड़कियां हो जाएं सावधान, कहीं आपकी जिंदगी भी हो न...
NEXT STORY