Edited By Vatika,Updated: 07 Feb, 2025 11:51 AM
![dera radha swami beas chief in reception party](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_07_16_517872870derabeasnews-ll.jpg)
विवाह समारोह की रिसैप्शन दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कई केंद्रीय मंत्री, डेरा राधा स्वामी ब्यास के बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों व अन्य विशिष्ट व्यक्ति पहुंचे हुए...
जालंधर: पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़़ के पोते जयवीर के विवाह समारोह की रिसैप्शन दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कई केंद्रीय मंत्री, डेरा राधा स्वामी ब्यास के बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों व अन्य विशिष्ट व्यक्ति पहुंचे हुए थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_10_4360217581.jpg)
सुनील जाखड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए पंजाब की भाजपा की सियासत पूरी तरह से दिल्ली में गर्मायी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली के स्थानीय पंचतारा होटल में पहुंचने पर सुनील जाखड़ ने अभिनंदन किया। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री ने एक मिनट अलग से जाखड़ से वार्तालाप भी किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौके पर नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हुए थे। गृहमंत्री अमित शाह ने समारोह में आमंत्रित मेहमानों से कुछ समय तक बातचीत भी की। जाखड़ द्वारा आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोनों के पहुंचने के बाद भाजपा क्षेत्रों में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सामान्यत: मोदी या अमित शाह में से दिल्ली के सियासी समारोह में कोई एक नेता ही पहुंचा करता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_11_240423740modi.jpg)
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ विशेष रूप से समारोह में सम्मिलित हुए। उप-राष्ट्रपति ने इस अवसर पर डेरा राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों के साथ भी कुछ समय तक बातचीत की। दिलचस्प बात यह थी कि समारोह में सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता पहुंचे हुए थे। इससे पहले जाखड़ ने चंडीगढ़ में भी रिसैप्शन का आयोजन किया था जिसमें पंजाब व हरियाणा के नेताओं को आमंत्रित किया गया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी जाखड़ परिवार से मुलाकात करके अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इनके अलावा समारोह में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, डा. जतिन्द्र सिंह, भूपिन्द्र यादव, पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर, भूपिन्द्र सिंह हुड्डा (पूर्व मुख्यमंत्री), कपिल सिब्बल, सांसद सुप्रिया सुले, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, जनार्दन द्विवेदी, मुकुल वासनिक, जितिन प्रसाद, रंदीप सिंह सुर्जेवाला, ‘आप’ सांसद संजीव अरोड़ा, ‘आप’ सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, मनजिंद्र सिंह सिरसा, इकबाल सिंह लालपुरा, पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, अरविंद खन्ना सहित कई अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी समारोह में उपस्थित हुए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_12_51046371834.jpg)