Edited By Vatika,Updated: 11 Nov, 2022 03:54 PM

तीनों की पहचान जीतू, मनीष और मोहित के रूप में हुई है।
कोटकपूराः बेअदबी मामले के आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप की गत दिवस गोलियां मारकर हत्या के बाद डेरे के नाम चर्चा घरों की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। मृतक प्रदीप के शव को कोटकपूरा स्थित नाम चर्चा घर में रखा गया है। वहीं मृतक के परिवार ने आज उसका संस्कार करने से इंकार कर दिया है और उनकी तरफ से लगातार इंसाफ की मांग की जा रही है।
इस मौके पर बात करते 45 सदस्यीय कमेटी के मैंबर हरचरन सिंह ने बताया कि परिवार द्वारा इंसाफ की मांग के चलते आज संस्कार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है, जिसने हंसता-खेलता परिवार उजाड़ कर रख दिया है। बता दें कि डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या करने वाले तीन शूटरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों की पहचान जीतू, मनीष और मोहित के रूप में हुई है।