पंजाब में डिपुओं से मुफ्त राशन वाले दें ध्यान,नए आदेश जारी

Edited By Urmila,Updated: 15 Mar, 2025 12:13 PM

depot ration civil supplies department

पंजाब में डिपुओं से मुफ्त गेहूं पाने वालों के लिए अहम खबर है। दरअसल जिन लाभार्थियों का ए.के.वाई.सी. नहीं हुई है तो उन्हें इसे तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

होशियारपुर (घुम्मण): पंजाब में डिपुओं से मुफ्त गेहूं पाने वालों के लिए अहम खबर है। दरअसल जिन लाभार्थियों का ए.के.वाई.सी. नहीं हुई है तो उन्हें इसे तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत मुफ्त गेहूं प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से अपील की जाती है कि वह अपनी ई.के.वाई.सी. 31 मार्च तक अवश्य करवाएं।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत मुफ्त गेहूं का लाभ ले रहे होशियारपुर जिले के उन लाभार्थियों जिन्होंने अभी तक अपनी ई-के.वाई.सी. नहीं करवाई वह अपने नजदीकी राशन डिपो पर जाएं और अपनी ई-के.वाई.सी. 31 मार्च तक करवाने तो यकीनी बनाएं। उन्होंने बताया कि डिपो धारकों ने सभी लाभार्थियों की ई-के.वाई.सी.पूर्णतः निःशुल्क किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 76 प्रतिशत लाभार्थियों ने अपना ई-के.वाई.सी. पूरा कर लिया है। इसलिए विभाग ने शेष सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी डिपो पर जाकर मशीनों पर अंगूठा लगाकर ई-के.वाई.सी. की प्रक्रिया पूरी करें ताकि उन्हें उनका उचित गेहूं कोटा मिलता रहे।

यदि कोई लाभार्थी ई-के.वाई.सी. के लिए कोई दिक्कत नहीं आती है तो गढ़शंकर, माहिलपुर, कोट फतूही, सैला खुर्द क्षेत्र के लिए सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी परमजीत सिंह से उनके मोबाइल पर चब्बेवाल, होशियारपुर, शाम चौरासी, नंदाचौर और हरियाणा के लिए दिनेश कुमार से, टांडा और गढ़दीवाला के लिए मुनीष बस्सी, दसूहा के लिए मनजिंदर सिंह, मुकेरियां और भंगाला के लिए परविंदर कौर से तथा हाजीपुर और तलवाड़ा के लिए अमनदीप सिंह ढिल्लों से उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!