Edited By Vatika,Updated: 15 Feb, 2025 01:21 PM
![deportees likely to land in amritsar today](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_11_1429494834-ll.jpg)
डिपोर्टेशन होना एक नेशनल समस्या है और ऐसे में इन जहाजों को कहीं और भी उतारा जा सकता है।
चंडीगढ़/अमृतसर: 119 भारतीयों को लेकर एक और अमेरिकी विमान 15 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच सकता है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत भेजा जाने वाला लोगों का दूसरा समूह होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि 119 भारतीयों में से 67 पंजाब से, 33 हरियाणा से, 8 गुजरात से, 3 उत्तर प्रदेश से, 2-2 गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से तथा एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हैं। इसके अलावा, डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर एक और अमेरिकी विमान के भी 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले, एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा था, जिनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से तथा 30 पंजाब से थे।
अमृतसर में लैंड करवाए जाने पर भड़के CM Mann
वहीं आपको बता दें कि भारतीयों का जहाज अमृतसर में लैंड करवाए जाने पर सी.एम. मान ने जहां कड़ी नाराजगी जताई है, वहीं केंद्र पर भी तीखा निशाना साधा है। अमृतसर पहुंचे सी.एम. मान प्रेस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए कहा है कि सिर्फ अमृतसर में ही जहाज क्यों उतारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने सिर्फ अमृतसर को ही क्यों चुना। उन्होंने कहा कि पहला जहाज भी अमृतसर में उतारा गया और अब दूसरा जहाज भी कल अमृतसर में उतारे जाने की तैयारी है। सी.एम. ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाबियों के साथ धक्का कर रही है। सी.एम. ने कहा कि सिर्फ पंजाबियों को बदनाम करने के लिए डिपोर्ट हुए भारतीयों के जहाज अमृतसर में लैंड करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिपोर्टेशन होना एक नेशनल समस्या है और ऐसे में इन जहाजों को कहीं और भी उतारा जा सकता है।