Edited By Mohit,Updated: 24 Jul, 2020 05:20 PM
जिला पठानकोट में एक और कोरोना मरीज की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
पठानकोट (आदित्य): जिला पठानकोट में एक और कोरोना मरीज की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसकी पुष्टि करते सिविल सर्जन पठानकोट डा. भुपिंद्र सिंह ने बताया कि पठानकोट के मोहल्ला सुंदर नगर जिसमें पहले से ही काफी संख्या में कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है ,जोकि कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। वहां के निवासी अजीत सिंह का इलाज अमृतसर में चल रहा था। जहां आज शुक्रवार को उसकी इलाज दौरान मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
उनकी मौत से जिला पठानकोट में कोरोना वायरस की चपेट में आने से मृतकों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना का हॉटस्पाट बनते जा रहे सुंदर नगर में जिला प्रोग्राम अधिकारी सरबजीत कौर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इलाके के घरों का सर्वे किया गया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कुल 85 घरों में स्वास्थ्य टीम ने पंहुच कर लगभग 250 लोगों का सर्वे करने के पश्चात सब कुछ ठीक पाया गया। इस अवसर पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया। टीम में अविनाश शर्मा,गुरदीप सिंह, सिकंदर सिंह, रमन सैनी,विक्रम सिंह, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित थे।