Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 May, 2025 11:03 PM

एक अंतराल के बाद कोरोना ने स्वरूप के साथ फिर से दस्तक दी है। कल तक देश में 257 मामले रिपोर्ट हो चुके थे। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट कोरोना ओमिकरोंन वेरिएंट का सब वेरिएंट जे एन 1 बताया जा रहा है।
लुधियाना (सहगल) : एक अंतराल के बाद कोरोना ने स्वरूप के साथ फिर से दस्तक दी है। कल तक देश में 257 मामले रिपोर्ट हो चुके थे। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट कोरोना ओमिकरोंन वेरिएंट का सब वेरिएंट जे एन 1 बताया जा रहा है। देश के अलावा कोरोना ने चीन, हांगकांग, सिंगापुर सहित कुछ एशियाई देशों में भी अपना प्रकोप दिखाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में 26 नए मामले सामने आए हैं जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 132 हो गई है। हाल ही में हरियाणा में कोरोना के मरीज सामने आने से अधिकारियों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं क्योंकि कोरोना का प्रकोप किसी भी समय पंजाब में शुरू हो सकता है।
अधिकारी कर रहे हैं स्थिति का आकलन
स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी कोरोना के मामलों के सामने आने पर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उनका कहना कि अभी तक किसका घातक स्वरूप सामने नहीं आया। पंजाब में कोरोना के नोडल अफसर डा. राजेश भास्कर के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ तालमेल रखकर पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीज के गंभीर स्थिति अभी तक सामने नहीं आई है। लोक संक्रमित होने के बावजूद ठीक हो रहे हैं। मरीज को आइसोलेशन में रखा जा रहा है। राज्य में भी वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, जो अभी तक उनके काबू में है।
कैसे करें बचाव
डा. राजेश भास्कर ने बताया कि लोगों को चाहिए कि वह कोरोना से बचाव के लिए कोविड एप्रोपरिएट बिहेवियर का पालन करें। यानी की भीड़ भाड़ वाले स्थानों से जाने से बच्चे हाथों की सफाई का ध्यान रखें और मास्क पहनकर घर से बाहर जाएं। इसके अलावा कोरोना के लक्षण सामने आने पर तुरंत विशेषज्ञ अथवा नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।
क्या है कोरोना के लक्षण
बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बहना अथवा नाक का बंद होना तथा स्वाद व किसी प्रकार की गंध का पता ना चलना। उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर होने पर मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है