Edited By Vatika,Updated: 18 Jul, 2025 12:00 PM

पावरकॉम द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के
लुधियाना(खुराना): पावरकॉम द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में 5 विभिन्न किसान यूनियनों के नेताओं द्वारा पावरकॉम विभाग की सुंदर नगर डिवीजन में धरना प्रदर्शन किया गया।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के 17 विभिन्न जिलों में किसान यूनियनों के नेताओं द्वारा पावरकॉम विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए उपभोक्ताओं के घरों और व्यापारिक स्थलों पर बिजली का चिप वाला मीटर लगाने संबंधी जारी किए गए बिल का विरोध करते हुए बिल को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा बिजली विभाग को प्राइवेट हाथों में सौंपने से आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ेगा जबकि आग उगलती महंगाई के इस दौर में पहले से ही जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है और लोगों को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस गंभीर मसले पर तुरंत विचार कर बिल्कुल रद्द करना चाहिए।
वहीं पावरकॉम विभाग के एक्सियन जगमोहन सिंह जंडू ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से प्रत्येक महीने की आखिरी तिथि को उपभोक्ताओं के बिजली बिल ऑटोमैटिक उनकी ई-मेल आई.डी. और एस.एम.एस. के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंच जाएंगे जिसमें न तो बिजली मीटर की रीडिंग लेने के लिए कर्मचारियों को डोर-टू-डोर जाने की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी तरह की हेराफेरी की संभावना होगी बल्कि यह सारा काम पेपरलैस होगा जिसमें उपभोक्ता को उपयोग की गई बिजली के हिसाब से ही बिल अदा करना होगा। अधिकारी ने कहा कि किसानों की मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।