Edited By Kalash,Updated: 10 Jul, 2025 12:19 PM

विभाग के दफ्तर में अफरा-तफरी मच गया।
लुधियाना (खुराना): 9 जुलाई को 'पंजाब केसरी' में प्रमुखता से प्रकाशित खबर, 'खाद्य सप्लाई विभाग के कई कर्मचारी 15 दिन की फरलो पर होने के बावजूद पूरा वेतन ले रहे हैं' के बाद आज खाद्य एवं सप्लाई विभाग के दफ्तर में अफरा-तफरी मच गया। खाद्य सप्लाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाही के गंभीर मामले की मीडिया में तीखी आलोचना के बाद, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पश्चिमी सर्कल कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा हरकत में आ गए और उनके द्वारा जारी एक पत्र में ड्यूटी के दौरान दफ्तर से गैर-हाजिर रहने या फरलो पर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की गई है और 15 दिन से ड्यूटी से गैर-हाजिर कर्मचारियों को समय रहते सुधार करने या विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है।
कंट्रोलर चीमा ने उक्त कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। पत्र में यह भी प्रमुखता से उल्लेख किया गया है कि उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कार्यालय से अनुपस्थित रहने के बारे में कई बार चेतावनी दी है, लेकिन कर्मचारी नहीं सुधर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसे गंभीर मामलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे आम लोगों की नजरों में सरकार और विभाग की छवि धूमिल हो। चीमा ने विभागीय कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी कर्मचारी बिना छुट्टी लिए या रजिस्टर में ड्यूटी से संबंधित विवरण दर्ज किए बिना कार्यालय से गायब पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
‘पंजाब केसरी’ के दौरे की दिन भर होती रही चर्चा
मंगलवार सुबह ‘पंजाब केसरी’ टीम ने सराभा नगर स्थित खाद्य एवं सप्लाई विभाग के दफ्तर का दौरा किया और कर्मचारियों का हालचाल लिया। इस दौरान कर्मचारी अपनी गलती सुधारने की बजाय एक-दूसरे को शक भरी निगाहों से देखते रहे कि किस कर्मचारी ने कार्यालय के अंदर के हालात की जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। ‘पंजाब केसरी’ द्वारा कैमरे में कैद की गई तस्वीरों के जरिए सरकार को खाद्य एवं सप्लाई विभाग कार्यालय की जमीनी हकीकत से अवगत कराया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here