Edited By Vatika,Updated: 18 Jul, 2025 04:04 PM

पंजाब में मानसून के दिनों के बीच मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है।
चंडीगढ़/पंजाब: पंजाब में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार आज शाम से ही बारिश का सिलसिला तेज़ हो सकता है, जिसके चलते कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। तेज हवाओं, बिजली गिरने और अत्यधिक वर्षा की संभावना के चलते राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें फिरोज़पुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, जालंधर शामिल है।
येलो अलर्ट वाले जिले
वहीं दूसरी तरफ जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), नवांशहर, लुधियाना, पटियाला, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, मोगा शामिल है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है

21 जुलाई को विशेष अलर्ट
21 जुलाई को रूपनगर, मोहाली, नवांशहर, लुधियाना, पटियाला, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, मोगा, गुरदासपुर और होशियारपुर में भारी बारिश की संभावना है। इन सभी जिलों को येलो अलर्ट के दायरे में रखा गया है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें, कमजोर भवनों व पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज़ करें, बिजली गिरने की स्थिति में खुले मैदानों से दूर रहें।