Edited By Vatika,Updated: 08 Jul, 2025 10:36 AM

पंजाब में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है।
चंडीगढ़: पंजाब में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है और तापमान लगातार 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश और तेज़ हवाओं की भविष्यवाणी की है।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पंजाब के लगभग सभी इलाकों में बारिश का असर देखने को मिलेगा। पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ जिलों में तेज़ बारिश के साथ-साथ आसमानी बिजली और आंधी की चेतावनी भी दी गई है। विभाग की ओर से पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी तरह मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, लेकिन इसका दायरा धीरे-धीरे कम होता जाएगा। विभाग की ओर से कल और परसों यानी 10 जुलाई तक राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 जुलाई से पंजाब में बारिश की संभावना तो है, लेकिन किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।