Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2020 12:44 PM

कोरोना वायरस कारण कर्फ्यू के दौरान गत रात्रि एक गर्भवती को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
धर्मकोट (सतीश) : कोरोना वायरस कारण कर्फ्यू के दौरान गत रात्रि एक गर्भवती को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी अनुसार मोहल्ला खूह निवासी मरदाने के परिवार की गर्भवती ज्योति पत्नी रमेश कुमार की डिलीवरी होने वाली थी।
कर्फ्यू के कारण किसी भी अस्पताल ने दरवाजा नहीं खोला। सरकारी अस्पताल में भी गए लेकिन डाक्टर व स्टाफ नहीं था। इसी बीच महिला ने रात 11.30 बजे लोहगढ़ चौक धर्मकोट में सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। नाके पर तैनात बिक्कर सिंह ए.एस.आई. और सुखजिंद्र सिंह हैड कांस्टेबल ने उसे पी.सी.आर. में घर पहुंचाया।