Edited By Sunita sarangal,Updated: 22 Apr, 2021 06:43 PM

अर्बन एस्टेट दुगरी में 2 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। उक्त इलाके के फेस वन तथा फेस 2 में सामूहिक रूप से........
लुधियाना(सहगल): अर्बन एस्टेट दुगरी में 2 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। उक्त इलाके के फेस वन तथा फेस 2 में सामूहिक रूप से कोरोना वायरस के मामले सामने आने पर इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। दोनों मरीजों में से एक 71 वर्षीय तथा दूसरा 76 वर्षीय मरीज शामिल हैं और दोनों मेरी दयानंद अस्पताल में भर्ती थे। जिले में आज कोरोना से 9 मरीजों की मौत हो गई जबकि 968 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में 880 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 88 दूसरे जिलों तथा राज्यों से संबंधित है। जिन 9 मरीजों की आज मौत हुई उनमें से 7 जिले के रहने वाले थे जबकि शेष दो में से एक बरनाला तथा एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
बेकाबू चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अब तक 46358 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 1272 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले के अलावा बाहरी जिलों तथा राज्यों से स्थानीय अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में 7024 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 654 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों में 79 मरीज पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए जबकि अस्पतालों की ओ.पी.डी. तथा फ्लू कॉर्नर पर जांच के दौरान 600 पॉजिटिव मरीज सामने आए बताए जाते हैं। इसके अलावा चार हेल्थ केयर वर्कर भी पॉजिटिव आए बताए जाते हैं।