Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2021 03:19 PM

पंजाब में कोरोना का कहर लगातार जारी है।
लुधियाना(सहगल): पंजाब में कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को लुधियाना से कांग्रेस विधायक राकेश पांडे और पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें डी.एम.सी.अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि बुधवार को पंजाब में कोरोना के 2997 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 63 लोगों की कोरोना कारण मौत हुई है। अब तक राज्य में 260020 पॉजिटिव मरीज़ सामने आ चुके हैं जबकि इनमें से 7278 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। गत दिवस राज्य में कुल 43482 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिनमें से 2997 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में अब तक 6189014 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है।