Edited By Kalash,Updated: 14 Mar, 2022 05:00 PM

पंजाब के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद भले ही नवजोत सिद्धू द्वारा अब तक नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं दिया गया
लुधियाना (हितेश): पंजाब के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद भले ही नवजोत सिद्धू द्वारा अब तक नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं दिया गया है लेकिन पार्टी द्वारा नया प्रधान लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां बताना उचित होगा कि पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा, तृप्त राजिंदर बाजवा, बलबीर सिद्धू, एम.पी. रवनीत बिट्टू, गुरजीत औजला जैसे नेताओं ने सत्ता से बाहर होने के लिए सीधे तौर पर सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें : भगवंत मान आज देंगे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा, Tweet कर कही ये बात
सिद्धू द्वारा सी.एम. का चेहरा घोषित करने को लेकर चरणजीत चन्नी पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी तक चन्नी ने इस संबंधी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इसी बीच कांग्रेस द्वारा पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुनील जाखड़ को ज्यादा वोट होने के बावजूद मुख्यमंत्री न बनाने को लेकर किए गए खुलासे की वजह से हुए नुकसान के मद्देनजर किसी हिन्दू चेहरे को पंजाब कांग्रेस की बागडोर सौंपने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए ओ.पी. सोनी, विजय इंद्र सिंगला, भारत भूषण आशु, सुंदर शाम अरोड़ा के नामों की चर्चा सुनने को मिल रही है जिसे लेकर आने वाले कुछ दिनों में घोषणा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरु
जाट सिख को बनाया जाएगा विधायक दल का नेता
किसी हिंदू चेहरे को पंजाब कांग्रेस प्रधान बनाने पर इसलिए जोर दिया जा रहा है क्योंकि विधायक दल का नेता बनने की दौड़ में शामिल सभी विधायक जाट सिख हैं। इनमें सुखजिंदर रंधावा के अलावा प्रताप बाजवा, सुखपाल खैहरा, राणा गुरजीत द्वारा मुख्य रूप से दावेदारी पेश की गई है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में AAP की सरकार बनते ही Action में MLA, देखें तस्वीरें
शहरी व देहाती इलाकों के लिए होंगे 2 कार्यकारी अध्यक्ष
पंजाब कांग्रेस द्वारा पहले 4 कार्यकारी अध्यक्ष लगाए गए थे जिन्हें मालवा, माझा व दोआबा की जिम्मेदारी दी गई थी। इनमें से तीन मौजूदा विधायक चुनाव हार गए हैं अब शहरी व देहाती एरिया के लिए 2 कार्यकारी अध्यक्ष लगाने की योजना बनाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here