Edited By Vatika,Updated: 26 Jul, 2024 09:41 AM
थाना आठ की पुलिस ने सपना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जालंधर: शादी के 10 माह बाद पत्नी से परेशान पति ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी पर थाना 8 की पुलिस ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि युवक अपनी पत्नी से परेशान था और उसी के चलते उसने यह कदम उठाया।
पुलिस को दी शिकायत में अजय पुत्र तीरथ गिरी निवासी संतोखपुरा ने बताया कि दस माह पहले उसके भतीजे बग्गा की शादी गुरदासपुर की सपना के साथ हुई थी। करीब 2 माह से बग्गा मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। 22 जुलाई को बग्गा अपनी पत्नी की स्कैनिंग करवाने के लिए उसे अस्पताल ले गया लेकिन जैसे ही वापिस लौटा तो उसकी सेहत बिगड़ गई जिसके अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही बग्गा की पत्नी सपना के मायके वाले भी आ गए और वह अपनी बेटी को गुरदासपुर स्थित मायके ले गए। अब अजय ने पुलिस को शिकायत दी कि बग्गा पत्नी से ही परेशान था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। थाना आठ की पुलिस ने सपना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।