Edited By Vatika,Updated: 07 May, 2022 09:58 AM

टिब्बा रोड स्थित महात्मा कालोनी में राजू चौधरी (25) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
लुधियाना (राज): टिब्बा रोड स्थित महात्मा कालोनी में राजू चौधरी (25) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले राजू ने शराब के नशे में पहले अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट की थी। इसके बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया।
इसके बाद पत्नी-बच्चे छत पर जाकर सो गए थे। सुबह जब उठे तो अंदर राजू का शव लटक रहा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि राजू चौधरी एक डाइंग फैक्टरी में काम करता था।
उसके तीन बच्चे हैं और वह किराए के मकान में रहता था। राजू शराब पीने का आदी था और शराब पीने के बाद पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। घटना के बाद परिवार ने आस-पड़ोस को बुलाया और दरवाजा तोड़ कर शव को निकाला गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मृतक की पत्नी के बयानों पर 174 की कार्रवाई की गई है।