बड़ी मुसीबत में Comedian Bharti Singh और उसका पति, दिल्ली पुलिस ने कर लिया तलब

Edited By Vatika,Updated: 04 Oct, 2024 04:47 PM

पंजाब के जिला अमृतसर में पैदा हुईं फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) और उसका पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला अमृतसर में पैदा हुईं फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) और उसका पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) बड़ी मुसीबत में फंस गए है। दरअसल, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हर्ष को सम्मन भेज कर बुलाया है। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने App के जरिए 500 करोड़ की धोखाधड़ी की है। इसी मामले में  उन्हें समन भेजा गया है। उनके साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मल्हान उर्फ ​​फुकरा इंसान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, पूरव झा को नोटिस भेजा गया है।

क्या है मामला
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें HiBox App के खिलाफ अब तक 151 शिकायतें मिली हैं। जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया  इन्फ्लुएंसर के जरिए HIBOX नामक मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया गया था और साथ ही लोगों को अधिक मुनाफा पाने के लिए निवेश करने की सलाह दी थी। हालांकि इस ऐप में निवेश करने वाले लोगों का सारा पैस डूब गया।

 पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने निवेशकों को अपने जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों और यूट्यूबर से अपने ऐप को प्रमोट करवाया। जिन लोगों ने अब तक इस ऐप को प्रमोट किया उनमें सौरभ जोशी (Saurabh Joshi), अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan ) उर्फ फुकरा इंसान (aka Fukra Insaan), पूरव झा (Purav Jha), एल्विश यादव (Elvish Yadav), भारती सिंह (Bharti Singh Comedian) हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) (Bharti Singh's husband) , लक्ष्य चौधरी (Lakshya Chaudhary), आदर्श सिंह (Aadarsh ​​Singh), अमित@ क्रेजी (XYZ Amit) @ Crazy XYZ और दिलराज सिंह रावत (Dilraj Singh Rawat) @ इंडियन हैकर (Indian Hacker) आदि शामिल हैं।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!