Edited By Vatika,Updated: 24 Jul, 2025 04:45 PM

जान की परवाह किए बिना 11 लोगों की जान बचाकर इंसानियत और फर्ज की मिसाल पेश की।
बठिंडा(विजय वर्मा): बहिमन पुल के पास एक दर्दनाक हादसे में बठिंडा पुलिस की पी.सी.आर टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना 11 लोगों की जान बचाकर इंसानियत और फर्ज की मिसाल पेश की। मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत मान ने इन बहादुर पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की, जबकि डी.जी.पी. पंजाब श्री गौरव यादव (IPS) द्वारा इन्हें “डी.जी.पी. कमांडेशन डिस्क” और ₹25,000 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
घटना 23 जुलाई 2025 की सुबह की है, जब बहिमन पुल के पास तैनात पी.सी.आर टीम को एक राहगीर से सूचना मिली कि एक कार बच्चों समेत नहर में गिर गई है। यह होंडा इमेज कार थी, जिसमें 6 बच्चों सहित कुल 11 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय वेलफेयर संस्थाओं तथा राहगीरों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित नहर से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जान की परवाह न करते हुए जाबाज़ी दिखाने वाले चार पुलिसकर्मी थे:
🔹 ए.एस.आई. राजिंदर सिंह
🔹 ए.एस.आई. नरिंदर सिंह
🔹 सी.सी. जसवंत सिंह
🔹 लेडी सी.सी. हरपाल कौर
उक्त चारों पुलिसकर्मियों को एस.एस.पी. बठिंडा अमनीत कौंडल (IPS) द्वारा डी.जी.पी. की ओर से “कमांडेशन डिस्क” व ₹25,000 रुपये नकद इनाम प्रत्येक को देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं ने भी सराहनीय योगदान दिया। उन्होंने बच्चों को मौके पर ही प्राथमिक चिकित्सा दी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस घटना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि जब पुलिसकर्मी ईमानदारी और जज़्बे से अपनी ड्यूटी निभाते हैं, तो वह समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मज़बूत करते हैं। वहीं, समाज के लोगों को भी प्रेरणा लेकर ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।