Edited By Urmila,Updated: 21 Jun, 2022 10:58 AM

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की रक्षा के लिए पिछले 8 वर्षों में जितना काम किया है उतना आज तक किसी ...
अमृतसर/लुधियाना (कमल, हितेश): भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की रक्षा के लिए पिछले 8 वर्षों में जितना काम किया है उतना आज तक किसी ने नहीं किया। पहले हमारे सैनिकों को बॉर्डर पर पहुंचने पर 3-3 दिन लग जाते थे लेकिन मोदी सरकार के 8 वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेल्पमैंट में जो तेजी आई है उससे अब हमारे जवान 24 घंटे में बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं।
अग्निपथ योजना बारे चुघ ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी योजना है जो दुनिया में भारत की फौज को और मजबूती देने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री मोदी पर पूर्ण भरोसा रखें। अग्निपथ योजना युवाओं की क्षमता में और निखार लाएगी और उनके भविष्य को संवारेगी इसलिए युवा पहले गहराई से इस योजना को समझें और देश सेवा में अपना योगदान दें।
उधर संगरूर लोकसभा उपचुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा निकाले गए रोड शो पर तरुण चुघ ने तंज कसा है। चुघ ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली के सी.एम. के राज में लगता है भगवंत मान के लिए गाड़ी में सीट नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here