खन्ना (सुखविंदर, कमल): चाइना डोर का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन इस खूनी डोर के साथ लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खन्ना के समराला रोड माडल टाऊन इलाके में देखने को मिला है। जहां मोटरसाईकल सवार एक 24 वर्षीय युवक को इस कातिल डोर ने अपना शिकार बनाते हुए उसका कान ही काट दिया।

सिविल अस्पताल में इलाज अधीन माडल टाऊन निवासी जस्सी पुत्र बिल्लू ने बताया कि जब वह मोटरसाईकल पर जा रहा था तो अचानक डोर उसके कान को काटती हुई निकली और कान से ख़ून आना शुरू हो गया। इलाज करवा रहे डाक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि युवक के कान पर गंभीर चोटें आई है और अब तक 12 -13 टांके लग चुके हैं।
बड़ी वारदातः तेजधार हथियारों से ऑटो चालक का कत्ल
NEXT STORY