Edited By Vatika,Updated: 13 Aug, 2025 09:45 AM

असुविधा से बचने के लिए समय से पहले यात्रा की योजना बनाएं।
चंडीगढ़ः स्वतंत्रता दिवस को लेकर बुधवार को सैक्टर 17 परेड ग्राऊंड में फुल ड्रैस रिहर्सल की जाएगी। इस दौरान सुबह साढ़े 8 से 9.15 मिनट तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
वहीं, फुल ड्रैस रिहर्सल के दौरान कई मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इस दौरान पंजाब राज भवन से हीरा सिंह चौक 4/5-8/9 चौक , सैक्टर-3/4-9/10 ; चौक, सैक्टर-1/3/4 चौक होते हुए वार मैरोमिरयल, बोगनविला गार्डन, सैक्टर-3 तक ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। इसके अलावा वार मैमोरियल, बोगनविला गार्डन, सैक्टर-3 से ओल्ड बैरिकेड चौक, मटका चौक, सैक्टर-16/17 लाइट प्वाइंट, लायंस लाइट प्वाइंट होते हुए परेड ग्राऊंड, सैक्टर-17 तक वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी। ट्राफिक पुलिस ने अपील की है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। असुविधा से बचने के लिए समय से पहले यात्रा की योजना बनाएं।