Edited By Vatika,Updated: 30 Jul, 2025 10:00 AM

पंजाब से हिमाचल जाने वालों के लिए जरूरी खबर है।
पंजाब डेस्कः पंजाब से हिमाचल जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, हिमाचल में जोरदार बारिश व जगह-जगह लैंडस्लाइड से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली फोरलेन 4 मील के पास लैंडस्लाइड हुई है, जिसे वाहनों के लिए रास्ता बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण राज्य भर की करीब 357 सड़के बंद कर दी गई है, क्योंकि इससे पहले सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी चपेट में आ गई, जिस कारण भारी नुक्सान हुआ है, साथ ही मंडी में भारी बारिश से टिकैन सब तहसील के सभी शिक्षण स्थानों में छुट्टी कर दी गई है।
पंजाब के लोगों के लिए अलर्ट
उधर, सतलुज नदी पर बने कोल डैम में सुबह पानी छोड़ा जाने से प्रबंधन ने पंजाब के लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी है। इससे नदी का जल स्तर पर 4-5 मीटर बढ़ेगा। डैम प्रबंधन ने बताया कि कोल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज नदी का पानी सबसे पहले पंजाब के रोपड़ (रूपनगर) में प्रवेश करता है। रोपड़ से आगे यह नदी पश्चिम की ओर बहती हुई लुधियाना जिले से होकर गुजरती है। इसके बाद यह हरिके-पत्तन के पास ब्यास नदी से मिल जाती है और फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर मुड़ती है तथा भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ बहती है। अंततः यह नदी पाकिस्तान में प्रवेश करती है और बहावलपुर के पास चिनाब नदी में मिल जाती है। अब जब कोल डैम से पानी छोड़ा गया है, तो डैम प्रबंधन ने नदी के किनारे बसे लोगों को सावधानी बरतने और सतलुज नदी से दूर रहने की सलाह दी है।