Edited By VANSH Sharma,Updated: 17 May, 2025 10:19 PM

अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
मोगा : मोगा जिले के समाधभाई गांव स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों से फीस वसूली का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मुद्दा चर्चा में आया। छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रशासन हर महीने 6वीं से 8वीं कक्षा के बच्चों से 50 रुपए वसूल रहा है। खास बात यह है कि इस फीस की कोई रसीद नहीं दी जा रही है और न ही स्पष्ट किया गया है कि ये पैसे किस चीज़ के लिए लिए जा रहे हैं।
स्कूल इंचार्ज ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि स्कूल किसी भी प्रकार की फीस नहीं लेता। यह पैसे एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) द्वारा दान के रूप में लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने वाले ने स्कूल को बदनाम करने की कोशिश की है।
एसएमसी कमेटी के चेयरमैन जसविंदर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि शिक्षकों की कमी के चलते मजबूरी में यह कदम उठाया गया। 550 छात्रों के लिए 18 शिक्षक हैं, जो पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए 50 रुपए प्रति माह की राशि लेकर प्राइवेट टीचरों को रखा गया है। चेयरमैन ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में 5 प्राइवेट टीचर हैं, जिनकी सैलरी इसी दान राशि से दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी छात्र पर पैसे देने का दबाव नहीं डाला जा रहा है।
इस मामले पर अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए प्रशासन से जांच की मांग की है। वहीं, स्कूल प्रशासन ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग स्कूल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here